बारिश के मौसम में संभलकर चलाएं बाइक, हादसे में बुझ गया बबुंदर के घर का चिराग

मौत की खबर के बाद अमृतपुर गांव में मचा कोहराम
घर लौटते वक्त लोलरचुआ छलके पर हादसे में सुजीत की मौत,
चंदौली जिले के नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर लौवारी गांव के पास सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में अमृतपुर गांव निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुजीत चौहान पुत्र (बबुंदर) के रूप में हुई है। वह नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव का निवासी था। सड़क पर फिसलन और तेज रफ्तार बाइक से और एक्सीडेंट होने की संभावना है, क्योंकि घटना वाली जगहों पर न तो स्पीड ब्रेकर हैं और न ही सूचना के बोर्ड।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम सुजीत किसी जरूरी कार्य से चकिया गया था। देर रात होने के कारण वह अपने एक परिचित के यहां रुक गया और सोमवार की भोर में बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह लौवारी गांव के पास लोलर चुंआ छलके के समीप पहुंचा, संभवतः सड़क पर फिसलन के कारण बाइक असंतुलित हो गई और वह सीधे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह-सुबह सड़क किनारे शव पड़ा देख राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। नौगढ़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर जैसे ही अमृतपुर गांव पहुंची, वहां मातम छा गया। परिवार में कोहराम मच गया है। रोते-बिलखते परिजनों का कहना है कि सुजीत की मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। गांव के बुजुर्गों और युवाओं का कहना है कि लोलर चुंआ छलके के पास सड़क बेहद फिसलन भरी और संकरी है। पहले भी यहां छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन आज फिर एक युवक की जान चली गई।

प्रशासन से उठ रहे सवाल
लोगों का कहना है कि दुर्घटनास्थल पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड है, न ही कोई स्पीड ब्रेकर। सड़क की देखरेख को लेकर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों ने इस स्थान पर सुरक्षा संकेत, सड़क सुधार और पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें।
नौगढ़ थाने के उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बाइक फिसलने और पेड़ से टकराने का है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*