काकोरी शताब्दी पर औरवाटाड़ जलप्रपात पर लगाए गए एक हजार पौधे
हरितिमा नर्सरी में बाघी की प्रधान नीलम ओहरी ने भी लगाया पौधा
प्रकृति सुरक्षित रहेगी तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह पाएगा
पौधों को लगाने के साथ ही उनकी देखभाल भी जरूरी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काकोरी शताब्दी के मौके पर काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के तत्वावधान में शुक्रवार को औरवाटाड़ जलप्रपात पर एक हजार पौधों का रोपण किया गया। उपस्थित अतिथियों ने बताया कि काकोरी की घटना में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
आपको बता दें कि तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत जयमोंहनी रेंज के हरितमा नर्सरी में बाघी पंचायत की प्रधान नीलम ओहरी तथा मझगाई रेंज के रिठिया द्वितीय रोपावनी में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा एक सौ से अधिक पौधे रोपित कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने का संदेश दिया।
औरवाटाड़ जलप्रपात पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रेमा कोल के प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ शुडडू, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से साधोशरण जायसवाल ने पाकड़ के पौधों का रोपण किया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बालम खीरा और खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बरगद के पौधों को रोपित किया।
एसडीएम ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिसे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गई थी और इसकी गूंज भारत से लेकर इंग्लैंड तक सुनी गई। आज हम शताब्दी में स्मृति में पौधे लगा रहे हैं। पौधों को लगाने के साथ ही उनकी देखभाल भी जरूरी है। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर वन दरोगा गुरदेव सिंह, प्रेम प्रकाश, प्रसिद्धन, राजेंद्र सोनकर, गौरव पाठक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*