राजदरी जलप्रपात पर CO श्रुति गुप्ता का फरमान, बहते पानी में नहाने पर लगी है रोक
चंदौली जिले के नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने शनिवार को राजदरी , जलप्रपात के बीच जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुएं सघन कांबिंग किया। सीओ ने जहां सैलानियों को कुंड में नहाने से रोकने को कहा वही गांव के लोगों को कॉविड वैक्सीन लगाने का भी अनुरोध किया।
सीओ, थाना प्रभारी नौगढ़ के साथ पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य के अंदर जंगलों का कोना-कोना छान मारा, जवानों ने अड़ारो, गुफाओं , प्राकृतिक जल स्त्रोतों के अंदर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।
सीओ श्रुति गुप्ता ने थाना प्रभारी नौगढ़ तथा चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा को निर्देश दिया कि जलप्रपात पर घूमने आए सैलानियों को रपटे और छलके पर स्नान करने से रोका जाए। किसी भी सूरत में सैलानी कुंड अथवा बहते हुए पानी में स्नान ना करें। रोकथाम से होने वाली घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
कांबिंग अभियान में जवानों ने गांव वालों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ करते हुए कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु नजर आए तो सरकारी नंबरों पर तुरंत सूचित करें। सीओ ने गांव के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नक्सली संचरण को रोकने में पुलिस की मदद करें।
कांबिंग में थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव , चौकी इंचार्ज चंद्र प्रभा रामनयन सिंह के अलावा औरवाटाडं इंचार्ज अलख नारायण सिंह सहित पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*