ऑर्गेनिक खेती से किसानों की बढ़ेगी आय, ऐसे हो रहे हैं प्रयास
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बीएचयू के प्रोफेसर एसएन त्रिपाठी आगे आकर फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन( एफपीओ) के तहत सदस्यता अभियान चलाकर किसानों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। इससे किसानों की आय में वृद्धि होने का सपना साकार होगा।
इसके लिए बकायदा ब्लॉक स्तर पर नौगढ देवेश सिंह, सकलडीहा अजीत यादव, चहनिया रामनरेश सिंह व अजीत यादव, धानापुर कैलाश यादव ,चकिया रवि प्रकाश सिंह ,शाहबगंज प्रदीप यादव ,बरहनी भुवनेश्वर उपाध्याय व अभिषेक मिश्रा,सदर अरुण पाठक व अजय पाल, नियमताबाद पीयूष कुमार को नियुक्त किया गया है। यह जानकारी कंपनी के निदेशक यशवंत सिंह यादव व आयुष पाठक ने देते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के बाद किसानों को औषधीय युक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसमें अश्वगंधा, तुलसी ,कालमेघ, सफेद मूसली, रीठा, ब्राह्मणी, सतावर ,पामा रोजा, गुलाब,आंवला ,सहजन, गिलोय, मेहंदी आदि औषधि खेती शामिल है। इसके साथ ही काला धन व गेहूं भी शामिल किया जाएगा। यही नहीं कृषि विभाग की तरफ से मिट्टी परीक्षण हर्बल प्रोडक्ट,व्यापार ,कंपोस्ट खाद आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी। चंदौली पिछड़ा जनपद होने की वजह से बीएचयू इसको गोद लेकर किसानों की आय बढ़ाने का काम कर रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*