पुलिस चौकियों के सामने से गुजरती हैं ओवरलोडेड गाड़ियां, जेब गर्म होने से कार्रवाई नर्म
नौगढ़ थाने और पुलिस चौकियों के सामने से गुजरते ओवरलोड वाहन
हरियाबांध और तिवारीपुर पिकेट पर भी नहीं होती कार्रवाई
पिछले साल पिकअप पलटने से 20 श्रमिक हुए थे घायल
चंदौली जिले के नौगढ़ में नौगढ़–सोनभद्र मुख्य मार्ग पर श्रमिकों से भरे ओवरलोड वाहन लगातार दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है। हालात यह हैं कि नौगढ़ थाने और हरियाबांध चौकी से लेकर तिवारीपुर पिकेट तक श्रमिकों को भरकर ले जाने वाले पिकअप, ट्रैक्टर और ऑटो खुलेआम गुजरते हैं, मगर पुलिस की तरफ से किसी तरह की रोक-टोक नहीं होती।
हादसों से नहीं ली सीख
आपको बता दें कि बीते वर्ष इसी मार्ग पर मरवटिया मोड़ के पास श्रमिकों से भरा एक पिकअप पलट गया था। इस हादसे में करीब 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से छह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा था। उस समय तत्कालीन क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई वाहनों का चालान भी कराया था। बावजूद इसके अब फिर वही लापरवाही दोहराई जा रही है।

खुलेआम फर्राटा भरते वाहन
सोमवार की सुबह आठ से दस बजे तक ही नौगढ़–सोनभद्र मार्ग पर श्रमिकों से भरे पिकअप, ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा बड़ी संख्या में रवाना हुए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को शिकायत के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा और ओवरलोडिंग का खेल बेरोक-टोक जारी है।
पुलिस की सफाई
इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस तरह की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने स्वीकार किया कि मजदूरों को पिकअप या अन्य वाहनों में भरकर ले जाना गलत है। सीओ ने भरोसा दिलाया कि अब इस पर अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी और चौकी इंचार्ज तथा थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।
लोगों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते रोजाना दर्जनों श्रमिक अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते सख्ती की जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके और श्रमिक सुरक्षित यात्रा कर सकें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






