SP साहब देख लीजिए... चकरघट्टा और नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही किसी दिन सीधे शमशान पहुंचा देगी
बिना नंबर प्लेट के फर्राटे भरती पिकअप ने बढ़ाई दहशत
सोनभद्र निवासी रमेश को रौंदा, हालत गंभीर
चकरघट्टा और नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की यातायात पर निष्क्रियता
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा और नौगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चों और महिलाओं से लटकी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ीयों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सुबह- सुबह नरकटी मार्ग पर बिना नंबर प्लेट की पिकअप ने बाइक से जा रहे सोनभद्र जिले के मधुपुर निवासी रमेश को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुँचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोग सवाल कर रहे हैं कि पुलिस आखिर कब तक खामोश बैठी रहेगी।

आपको बता दें कि चकरघट्टा और नौगढ़ थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट और तेज रफ्तार में दौड़ती पिकअप गाड़ियां पुलिस की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकतीं। रात में मंडी जाने वाली और सुबह लेबरों से भरी पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली इतनी तेज रफ्तार में गुजरती हैं कि बाजार और गलियों में दहशत का माहौल रहता है। कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

हर दिन मौत को दावत देते पिकअप
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बजरडीहा और मझगावां गांव के लोगों ने बताया कि हर दिन सुबह–सुबह पिकअप तेज रफ्तार में मिरचा तोड़ने के लिए लेबरों को भरकर खेतों की ओर ले जाती हैं। इनमें ज्यादातर गरीब मजदूर और नाबालिग बच्चे ठूंस–ठूंसकर बैठाए जाते हैं। शाम ढलते ही हालात और खतरनाक हो जाते हैं और लोडेड पिकअप शराब के नशे में धुत ड्राइवरों द्वारा बिहार तक ले जाई जाती हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह लापरवाही से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

पिकअप और ट्रैक्टर–ट्रॉली पर मंडरा रहा खतरा
स्थानीयों का कहना है कि केवल पिक-अप ही नहीं, बल्कि ट्रैक्टर–ट्रॉली भी नाबालिग लेबर और औरतों के झुंड को ठूंस–ठूंस कर ढो रही हैं। कई बार महिलाएं और बच्चे किनारों से लटकते हुए देखे जाते हैं। तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन केवल हादसे के बाद कागजी खानापूर्ति करता है, पहले से कोई कदम नहीं उठाया जाता।

लोगों की मांग – रोक लगाओ वरना होगा बवाल
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि बाजार और मार्गों पर नियमित चेकिंग होनी चाहिए और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को तुरंत जब्त किया जाए। लोगों का साफ कहना है कि तेज रफ्तार पिकअप और ट्रैक्टर–ट्रॉली पर लगाम कसना अब जरूरी हो गया है, वरना नौगढ़ किसी दिन मौत का मैदान बन जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






