नौगढ़ में पेड़ पर चढ़ गया पग्गल, बोला खाद नहीं मिली तो अब दे दूंगा जान
तीन साल से लापता है बेटी
खोजने के लिए चकरघट्टा थाने की पुलिस पैसे मांग रही है
2 चौकी इंचार्जों की मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद न मिलने से नाराज एक व्यक्ति विशाल पेड़ पर चढ़ गया। उसने चकरघटृटा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जब तक जिलाधिकारी और एसपी नहीं आएंगे वह नीचे नहीं उतरेगा। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी मनोहर उर्फ पग्गल साधन सहकारी समिति मझगांवां पर खाद न मिलने से गुस्से में गांव में एक विशालकाय पेड़ पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही मझगावां पुलिस चौकी के इंचार्ज वीरेंद्र यादव तथा हरियाबांध चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसका गुस्सा इतना गहरा था कि उसने पेड़ से कूदकर जान देने की धमकी तक दे डाली। पुलिस को एक बोरी खाद मंगवानी पड़ी ताकि स्थिति शांत हो सके।
गायब बेटी को खोजने के लिए पैसे मांग रही है पुलिस, छलका दर्द
पेड़ पर चढ़े मनोहर जोर-जोर से चिल्ला रहा था। भावुक होकर कहा कि 2022 में वह रोज़गार के लिए मुंबई गया था, उसी दौरान उसकी बेटी को पास के गांव का एक मनबढ़ भगा ले गया। आज तक बेटी की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उसने आरोप लगाया कि चकरघट्टा थाना पुलिस उसकी पत्नी से बेटी को खोजने के नाम पर पैसे मांग रही है, यह दर्द उसके सीने में चुभते कांटे की तरह बैठा है, और खाद संकट ने उसके आक्रोश को और भड़का दिया। इस बयान ने न केवल मौके पर मौजूद लोगों को झकझोर दिया बल्कि प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े कर दिए।

एसपी और डीएम को बुलाने की जिद पर अड़ा
पेड़ के पतली डाली पर बैठा वह बार-बार यही कहता रहा कि जब तक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आएंगे, तब तक वह पेड़ से नीचे नहीं उतरेगा। वायरल वीडियो में साफ दिखा कि चौकी इंचार्ज उसे समझाते हुए कह रहे हैं– "तुम नीचे उतर जाओ, तुम्हारी बात जिलाधिकारी और एसपी से कराई जाएगी।" मगर पीड़ित लगातार यही कहता रहा कि उसे अब तक न्याय नहीं मिला, इसलिए वह अपनी जान दे देगा।
दो चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से बची जान
करीब दो घंटे तक चले इस नाटकीय घटनाक्रम में दोनों चौकी इंचार्ज ने कड़ी मेहनत कर ग्रामीण को शांत कराया और पेड़ से नीचे उतारने में सफल रहे। और उसे नौगढ़ थाने ले आए। अगर उनकी सूझबूझ और धैर्य नहीं होता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रशासन से मांग की कि खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और पीड़ित की बेटी की खोज में तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं। लोग कह रहे थे कि हर बार मामले को दबाने और पैसे लेने की कहानी अब खत्म होनी चाहिए, वरना लोगों का भरोसा पुलिस-प्रशासन से उठ जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






