जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने 8 गोवंश के साथ एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

अपने पास चाकू हम लोग गोवंश की हत्या करने के लिए अपने पास रखते हैं।यह कार्य हम लोग अपना व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति और बुनियादी सुविधाओं के लिए करते हैं।

 
 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में आज पुलिस के द्वारा 8 गोवंश के साथ एक पिकअप से बिहार ले जाते समय एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताते चलें कि औरवाताड़ मोड़ तिराहा के पास से आज लगभग 5:40 पर 8 गोवंश के साथ गोवध हेतु एक पिकअप से बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पंडुआ   ले जाते समय एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उसमें क्रूरता के साथ भरे गए गोवंश में से 1 गोवंश की मृत्यु हो गई थी। और 7 गौवंश जीवित पकड़े गए हैं। 

Pashu taskar arrested

इस संबंध में पुलिस के द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि हम लोग को संगठित गिरोह के तहत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से सस्ते मूल्य पर गोवंश को वध हेतु खरीद कर पिकअप में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पंडवा को ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं और पैसे आपस में बांट लेते हैं जिससे अपना जीवन यापन करते हैं। अपने पास चाकू हम लोग गोवंश की हत्या करने के लिए अपने पास रखते हैं।यह कार्य हम लोग अपना व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति और बुनियादी सुविधाओं के लिए करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त में नूरुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम तोड़ी थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 21 वर्ष बताया गया है।

इस गिरफ्तार करने वाली टीम में अतुल कुमार, अवधेश सिंह,धर्मेंद्र शर्मा, ललन राम बिंद, सूरज कुमार, संदीप यादव, कोमल सिंह, रोहित यादव, बालकृष्ण यादव, शैलेश यादव, विजय कुमार गौड़ मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*