जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ ब्लॉक स्थित तेंदुआ गांव में पीडीए जन चौपाल

वक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करना दलितों और पिछड़ों के प्रति भाजपा नीति सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।
 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश लग रही है चौपाल

समाजवादी पार्टी की जारी है पीडीए को जोड़ने की कोशिश

जन चौपाल लगाकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को चकिया विधानसभा की नौगढ़ ब्लॉक स्थित तेंदुआ गांव में पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

वक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करना दलितों और पिछड़ों के प्रति भाजपा नीति सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। जिसके लिए समाजवादी पार्टी अभियान चलाकर जन चौपाल के माध्यम से जनता को भाजपा की मानसिकता को दर्शाने का प्रयास कर रही है।

PDA Jan chaupal

पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव ने कहा कि अगर अमित शाह बाबा साहब के अनुयायियों से माफी नहीं मांगते हैं और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा यह संघर्ष लगातार जारी रखेंगे। कहा कि दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग अब जाग चुका है और आगे 2027 में  प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा नीति सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

इस अवसर पर जसवंत प्रधान, जिलाजित प्रधान, त्रिवेणी खरवार, राजनाथ यादव, विभूति यादव,अरुण यादव ,श्यामलाल कोल, रिंकू यादव , हंसराज यादव , रामकृत कोल, जवाहिर खरवार, वीरेंद्र परीका, मन्नू प्रजापति, कमला भारती , विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव महासचिव मुश्ताक अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*