आगामी त्योहारों को लेकर चकरघट्टा थाने में की गई पीस कमेटी बैठक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा थाने में आगामी त्यौहारों व बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी, जिसमें मुख्य रुप से थाना प्रभारी राजेश सरोज, उप निरीक्षक राम नारायण यादव, चौकी इंचार्ज भैरव नाथ यादव उपस्थित होकर के क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को बुलाकर अपने अपने गांव में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्योहार मनाना है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें सभी ग्राम प्रधानों को बताया गया कि अपने अपने गांव में आगामी त्यौहार को देखते हुए सभी लोगों को लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए त्यौहार को मनाना है और कोई भी संदिग्ध दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
इस दौरान बैठक में प्रिंस यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, बच्चा लाल यादव ग्राम प्रधान, पुलिस मित्र इत्यादि लोग शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*