जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

17 दिसंबर को होगा पेंशनर दिवस का आयोजन, DM सुनेंगे समस्या करेंगे निस्तारण

पेंशनर दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे साथ ही इनका निस्तारण भी कराया जाएगा। 
 

17 दिसंबर को पेंशनर दिवस का आयोजन

DM सुनेंगे समस्या करेंगे निस्तारण

चंदौली जिले में पेंशनर दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे साथ ही इनका निस्तारण भी कराया जाएगा। 


बताते चलें कि कलेक्ट्रेट सभागार में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस का आयोजन होने वाला है जहाँ जिलाधिकारी संजीव सिंह पेंशनर की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निस्तारण भी कराएँगे। 

मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने सभी पेंशनरों से इसमें शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए आयोजन किया जा रहा है। इसलिए जरूर आएं। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी पत्र भेजा जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*