नौगढ़ में एक बाल्टी पानी के लिए वृद्धा की चली गई जान, जानिए कैसे घटी घटना

नौगढ़ तहसील के अमृतपुर गांव की घटना
फूलमती देवी की हो गयी है मौत
108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचने के पहले थम गयीं सांसें
चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के अमृतपुर गांव में शनिवार को सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब पानी भरने गई एक वृद्ध महिला कुएं में फिसलकर गिर गई और उपचार के पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान फूलमती देवी (65), पत्नी रूपचंद के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि फूलमती देवी सुबह रोज़ की तरह कुएं से पानी भरने गई थीं। पानी निकालते समय उनका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरीं। शोर सुनकर आस-पास की महिलाएं दौड़ीं और चीख-पुकार मच गई। गांव वालों ने तुरंत उनके पुत्र योगेंद्र को सूचना दी, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से मां को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर ने 108 एंबुलेंस की मदद से वृद्धा को नौगढ़ सीएचसी लाया गया। वहां डॉ. चंद्र कुमार ने प्राथमिक जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर नौगढ़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मृतका के तीन विवाहित बेटियाँ और एक बेटा हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*