जीवन बचाना है तो जरूर करें पौधारोपण, भाजपा विधायक ने बताया उपयोग
सिर्फ दो वृक्ष लगाने का वादा करें हर लोग
नौगढ़ में स्कूली बच्चों को बांटे गए फलदार पौधे
पौधारोपण कराने की दी गयी जानकारी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान में पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि जिस तरह मानव स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी है, वैसे ही पेड़-पौधों के स्वास्थ्य की देखभाल भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि जैमोंहनी रेंज परिसर में बृहस्पतिवार को भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने एक से सात जुलाई तक चलाए जा रहे वन महोत्सव अभियान के दौरान हरिशंकरी प्रजाति का पौधारोपण करते हुए कहा कि सभी लोग वन महोत्सव के महत्व को समझें और एक पौधा मां के नाम घर के दरवाजे पर तथा खेत-खलिहानों में अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें छांव देते हैं और इनकी देखरेख करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्कूली बच्चों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने पौधों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
भाजपा अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने वृक्ष लगाने के साथ ही उनके संरक्षण और संवर्धन पर बल दिया। समाजसेवी दीपक गुप्ता ने जंगलों की कटाई पर चिंता जताई और उपस्थित लोगों से जंगलों की सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया। सेवा निवृत्त वन दरोगा रमाशंकर सिंह यादव ने पीपल के पेड़ के महत्व को बताते हुए इसे अधिक संख्या में लगाने की सलाह दी।
वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विभाग की ओर से जिले में 62 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी से कम से कम दो वृक्ष लगाने का वादा करने की अपील की और वृक्षों की सुरक्षा और सहयोग पर जोर दिया।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव, समाजसेवी दीपक गुप्ता, मालिक गोंड, चंद्रकांता शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य नंदलाल सिंह, सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राजू पांडे, वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, प्रेम सिंह समेत वनरक्षक और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*