नौगढ़ के महाविद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम, पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में नौगढ़ इलाके में वन महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप महाविद्यालय में 350 पौधे लगाये गए । कोविड-19 के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण कार्य के दौरान मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह द्वारा पौधरोपण करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र – छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने पौधों के रख रखाव एवं सुरक्षा हेतु छात्र- छात्राओं को दिशा – निर्देश दिया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की N.S.S इकाई एवं रोवर्स/रेंजर्स के स्वयंसेवीयो सहित अन्य छात्र – छात्राओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता – डॉ तेज प्रकाश,डॉ रंजीत सिंह,श्री अनुराग सिंह,कार्यालय अधिक्षक श्री सुरेंद्र नाथ सिंह यादव,कनिष्ट सहायक धर्म चंद्र एवं सुरेश जायसवाल सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*