जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी के तबादले के बाद बनने लगी घटिया क्वालिटी की सड़क, धरना-प्रदर्शन के बाद लिया सैंपल

इस दौरान सड़क के निर्माण कार्य को रूकवाते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सड़क में मानक के अनुसार सामग्री नहीं डाली जाएगी, तब तक वह निर्माण नहीं होने देंगे।
 

नौगढ़ में प्रधानमंत्री सड़क योजना में घपला

तहसीलदार ने लिया मैटेरियल का सैंपल

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

 जांच होने तक बंद रहेगा सड़क बनाने का काम 
 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही नौगढ़-धनकुवारी मार्ग में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मानक के अनुरूप कार्य कराने की मांग की है। तहसीलदार के पहुंचने के बाद  निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। 

विकास खंड नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत  नौगढ़ धन कुंवारी मार्ग पर गिट्टी बिछाने के बाद काली गिट्टी डालकर रोड बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा था।  बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चिकनी गांव के प्रधान संतराम के नेतृत्व में कहुअवाघाट पुल पर ग्रामीण एकत्र हुए और घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कहा कि हाथों हाथ ही सड़क उखड़ रही है। चौदह किलोमीटर की नई सड़क में जगह-जगह दरारें भी बन रही हैं, देखते -देखते कहुअवा घाट पुल के पास हंगामा खड़ा हो गया। 

इसके बाद लोग सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते पर थाना पुलिस के साथ चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा पहुंचे लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दिया। ‌तहसीलदार सुरेश चंद्र के पहुंचने पर धरना समाप्त हुआ। ‌ तहसीलदार ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री का सैंपल लिया और आश्वस्त किया कि इसकी लैब में जांच होगी। 

इस दौरान सड़क के निर्माण कार्य को रूकवाते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सड़क में मानक के अनुसार सामग्री नहीं डाली जाएगी, तब तक वह निर्माण नहीं होने देंगे।

 प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान संतराम, राजू, जगरोपन, शंकर, जिलाजीत, मुन्ना, अमित कुमार समेत काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*