नौगढ़ के अमृतपुर गांव में मनबढों ने की थी महिला से अश्लील हरकत, पुलिस ने पकड़ा
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में मंगलवार की रात में दो लोगों ने एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने लगे, विरोध करने पर मारपीट भी किया, बाद में दोनों महिलाओं को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित महिला ने नौगढ़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि अमृतपुर गांव के सुरेश चौहान की पत्नी उषा ने थाने में तहरीर देते हुए थाना पुलिस को बताया कि गांव के ही सुनील कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति मंगलवार की रात में उनके घर में घुसे और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे, जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
चीख-पुकार और शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंची पड़ोस की महिला उषा को भी मारा पीटा, थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से गांव में तनाव बना हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*