बीएलओ साहब रात में गए थे आधार कार्ड मांगने महिला के घर, लोगों ने बुलायी पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ अंतर्गत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनवार गांव की एक महिला ने बीएलओ पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए बीएलओ को उठाकर थाने में बैठा लिया है।
महिला ने थाने ने में तहरीर दिया है और आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण में लगाये गये बीएलओ ने मोबाइल पर कॉल किया और रात में घर आकर आधार कार्ड मांगने लगा और आधार कार्ड को जब घर के अंदर लेने गई तो वह भी मेरे पीछे पीछे घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर बीएलओ धमकाने लगा। पुलिस ने महिला की तहरीर पर बीएलओ को थाने पर ले आए।
उधर बीएलओ का कहना है कि राजनैतिक द्वेष से मुझे फंसाया जा रहा है। इसी वजह से महिला झूठे मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही से मतदाता पुनरीक्षण में लगे बूथ लेवल अफसरों में आक्रोश है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*