जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने 4 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माबांध जाने वाले सड़क के पहले बने पुलिया के नीचे चार जुवारी बैठकर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिसकी सूचना पाकर इंस्पेक्टर राम उजागीर व उप निरीक्षक अशोक
 
नौगढ़ पुलिस ने 4 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माबांध जाने वाले सड़क के पहले बने पुलिया के नीचे चार जुवारी बैठकर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।

जिसकी सूचना पाकर इंस्पेक्टर राम उजागीर व उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी अपने हमराही फोर्स द्वारा पुलिस के साथ दोनों तरफ से अंदर घुसे और  जुआ खेल रहे व्यक्तियों को धर दबोचा मौके पर ताश के 52 पत्ते व 5520 रुपए नगद मिला।

इस संबंध में बताया जाता है कि नौगढ़ थाना इंस्पेक्टर को सूचना मिली की कुछ लोग पुल के नीचे घुस कर जुआ खेल रहे हैं । तो तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके पुलिया के नीचे दोनों तरफ से घुसकर पकड़ लिया गया। जिसमें फर्द बरामदगी के आधार पर मुजरिमों को मु0अ0सं0-27/2020 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जिसमें धर्मेंद्र चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान, मन्ना चौहान पुत्र कमलेश चौहान, गोविंद चौहान पुत्र भिखारी निवासी कर्माबांध के रहने वाले हैं तथा  सुरेश चौहान पुत्र रामसेवक निवासी अमरीतपुर के हैं। इन लोगों पर पंजीकृत मुकदमा दर्ज करके इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मौके पर उपस्थित उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, कांस्टेबल उमाकांत, कांस्टेबल राजेश यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*