जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के जंगलों में पैदल गश्त पर निकले पुलिस और पीएसी बल के जवान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस और 12 वीं बटालियन पीएसी के जवानों ने सीओ नक्सल नीरज सिंह के नेतृत्व में नौगढ़ और बिहार के सरहद पर सघन काम्बिंग किया। कांबिंग पर निकले पुलिसकर्मियों ने कर्माबाध, नोनवट, सपहर, औरवाटाड़, सेमरसाधोपुर, पथरौर , गहिला, शाहपुर, जमसोत, मगरही, चिकनी
नौगढ़ के जंगलों में पैदल गश्त पर निकले पुलिस और पीएसी बल के जवान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस और 12 वीं बटालियन पीएसी के जवानों ने सीओ नक्सल नीरज सिंह के नेतृत्व में नौगढ़ और बिहार के सरहद पर सघन काम्बिंग किया।

कांबिंग पर निकले पुलिसकर्मियों ने कर्माबाध, नोनवट, सपहर, औरवाटाड़, सेमरसाधोपुर, पथरौर , गहिला, शाहपुर, जमसोत, मगरही, चिकनी के जंगलो में पथरीले- कंकरीले रास्तों पर पैदल चलकर जंगली अराड़ो, गुफाओं में सघन कांबिंग करते हुए आने- जाने वाले राहगीरों से अनजान लोगों के बारे में पूछताछ किया और कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो तुरंत पुलिस चौकी या सरकारी नंबरों पर सूचित करें।

बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान कांबिंग अभियान में थाना प्रभारी नौगढ़ राम उजागीर, थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज सहित पुलिस, पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*