नौगढ़ के जंगलों में पुलिस की कांबिंग...सीओ की चेतावनी, प्रलोभन देने वालों की खैर नहीं
नौगढ़ के जंगलों में पुलिस की कांबिंग
सीओ की चेतावनी
प्रलोभन देने वालों की खैर नहीं
सीओ नक्सल शेषमणि पाठक ने कहा है कि अगर कोई किसी तरह का प्रलोभन देकर समाज के मुख्यधारा से भटकाने का प्रयास करें तो, उसके बारे में अविलंब सूचना दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जंगलों मेें पुलिस ने कांबिंग तेज कर दी है। रविवार को नौगढ़ थाना क्षेत्र के जंगलों में सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक के नेतृत्व में फोर्स ने सघन कांबिंग की। इस दौरान पुुलिस ने संदिग्ध रूप से चरवाहों की दिखाई पड़ने पर पूछताछ की तो पता चला वे स्थानीय निवासी हैं। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
आपको बता दें कि रविवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक ने लौवारी में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद फोर्स के साथ चंद्रप्रभा सेंचुरी से सटे जंगलों में कांबिंग की।
इस दौरान सीओ ने जंगलों मे निवास करने वालों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ भी की। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी तरह का प्रलोभन देकर समाज के मुख्य धारा से भटकाने का प्रयास करें तो उसके बारे मेें अविलंब सूचना दें। ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
सीओ ऑपरेशन ने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार की ओर संचालित योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने का भी कार्य कर रही है। अगर किसी भी व्यक्ति कोई परेशानी हो तो पुलिस को मित्र समझकर बताएं, ताकि उसका समाधान किया जा सके। सीओ ने नौगढ़ इलाके में लौवारी कला, लौवारी खुर्द, लतमरवा, गोड़टुटवा की बस्तियों से सर्च ऑपरेशन करते हुए चंद्रप्रभा रेंज के जंगलों में काम्बिंग किया। उन्होंने थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*