जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP साहब नौगढ़ पुलिस नहीं लिख रही है चोरी का मुकदमा

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है। जब वीडियो, फोटो और नामजद तहरीर मौजूद है, तो FIR क्यों नहीं हो रही?
 

शमशेरपुर गांव में पुलिस CCTV में कैद हुए चोर

सबूत पुख्ता – फिर भी FIR नहीं

पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

पीड़ित ने कहा – अब एसपी से करेंगे शिकायत

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नौगढ़ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर गांव में चोरों ने पहले घर से 6 कुंतल चावल और ढाई बोरी मछली का चारा चुराया और फिर दोबारा उसी घर में घुसने की कोशिश की। चोरों की यह हरकत CCTV कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पीड़ित की तहरीर और वीडियो सबूत होने के बावजूद थाना पुलिस न FIR दर्ज कर रही है, न कोई कार्रवाई कर रही है।

Police not writing FIR

आपको बता दें कि शमसेरपुर निवासी पीड़ित संजय कुमार सिंह का परिवार वाराणसी में रहता है, लेकिन उन्होंने गांव वाले घर में CCTV कैमरा लगवा रखा है। उन्होंने बताया कि 5 मई को जब वे गांव आए तो देखा कि चावल और चारा गायब है। उस समय कैमरे में खराबी होने के कारण फुटेज नहीं मिला।

दूसरी बार लौटे चोर – कैमरे में कैद हुई करतूत

23 मई की सुबह करीब 5 बजे दो चोर — नीलू पुत्र नंदू और इंदल पुत्र राम लखन, निवासी ग्राम बोझ — उनके घर के दरवाजे पर चोरी की नीयत से पहुंचे। दोनों दरवाज़ा खोलने की कोशिश करते रहे, घर की चाबी ढूंढते रहे, लेकिन असफल होने पर भाग निकले। यह पूरी घटना घर के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

Police not writing FIR

तकनीक ने दिया सबूत, पुलिस कर रही है इनकार

संजय कुमार सिंह ने चोरों की वीडियो क्लिप, फोटो और पहचान के साथ थाने में तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है। जब वीडियो, फोटो और नामजद तहरीर मौजूद है, तो FIR क्यों नहीं हो रही?" — संजय ने सवाल उठाया। इस मामले की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

Police not writing FIR

गांव वालों का कहना है कि पुलिस के द्वारा जनता की सुरक्षा और हित के लिए कहीं जाने वाली बात सिर्फ दिखावे के लिए है जब सारे सबूत दिखाए जा रहे हैं तो आखिर थाना अध्यक्ष को FIR दर्ज करने में क्या आपत्ति है । क्या कानून सिर्फ दिखावे के लिए है। ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल पनप रहा है।

अब उम्मीद एसपी साहब से – पीड़ित बोले: 'न्याय नहीं मिला तो चुप नहीं बैठूंगा'
परेशान संजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो वे पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिलकर शिकायत करेंगे और न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वे डीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत दर्ज कराएंगे।

Police not writing FIR

यह मामला अब सिर्फ एक चोरी नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में पुलिस की कार्यशैली, तकनीकी सबूतों की अनदेखी और आम जनता की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर सवाल बन चुका है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*