SP साहब नौगढ़ पुलिस नहीं लिख रही है चोरी का मुकदमा
शमशेरपुर गांव में पुलिस CCTV में कैद हुए चोर
सबूत पुख्ता – फिर भी FIR नहीं
पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
पीड़ित ने कहा – अब एसपी से करेंगे शिकायत
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नौगढ़ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर गांव में चोरों ने पहले घर से 6 कुंतल चावल और ढाई बोरी मछली का चारा चुराया और फिर दोबारा उसी घर में घुसने की कोशिश की। चोरों की यह हरकत CCTV कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पीड़ित की तहरीर और वीडियो सबूत होने के बावजूद थाना पुलिस न FIR दर्ज कर रही है, न कोई कार्रवाई कर रही है।

आपको बता दें कि शमसेरपुर निवासी पीड़ित संजय कुमार सिंह का परिवार वाराणसी में रहता है, लेकिन उन्होंने गांव वाले घर में CCTV कैमरा लगवा रखा है। उन्होंने बताया कि 5 मई को जब वे गांव आए तो देखा कि चावल और चारा गायब है। उस समय कैमरे में खराबी होने के कारण फुटेज नहीं मिला।
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर गांव में चोरों ने पहले घर से 6 कुंतल चावल और ढाई बोरी मछली का चारा चुराया और फिर दोबारा उसी घर में घुसने की कोशिश की। चोरों की यह हरकत CCTV कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई, सबूत होने के बावजूद थाना पुलिस FIR दर्ज नही कर रही है pic.twitter.com/knsN1Rsyzu
— Chandauli Samachar (@chandaulinews) May 25, 2025
दूसरी बार लौटे चोर – कैमरे में कैद हुई करतूत
23 मई की सुबह करीब 5 बजे दो चोर — नीलू पुत्र नंदू और इंदल पुत्र राम लखन, निवासी ग्राम बोझ — उनके घर के दरवाजे पर चोरी की नीयत से पहुंचे। दोनों दरवाज़ा खोलने की कोशिश करते रहे, घर की चाबी ढूंढते रहे, लेकिन असफल होने पर भाग निकले। यह पूरी घटना घर के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

तकनीक ने दिया सबूत, पुलिस कर रही है इनकार
संजय कुमार सिंह ने चोरों की वीडियो क्लिप, फोटो और पहचान के साथ थाने में तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है। जब वीडियो, फोटो और नामजद तहरीर मौजूद है, तो FIR क्यों नहीं हो रही?" — संजय ने सवाल उठाया। इस मामले की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

गांव वालों का कहना है कि पुलिस के द्वारा जनता की सुरक्षा और हित के लिए कहीं जाने वाली बात सिर्फ दिखावे के लिए है जब सारे सबूत दिखाए जा रहे हैं तो आखिर थाना अध्यक्ष को FIR दर्ज करने में क्या आपत्ति है । क्या कानून सिर्फ दिखावे के लिए है। ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल पनप रहा है।
अब उम्मीद एसपी साहब से – पीड़ित बोले: 'न्याय नहीं मिला तो चुप नहीं बैठूंगा'
परेशान संजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो वे पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिलकर शिकायत करेंगे और न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वे डीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत दर्ज कराएंगे।

यह मामला अब सिर्फ एक चोरी नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में पुलिस की कार्यशैली, तकनीकी सबूतों की अनदेखी और आम जनता की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर सवाल बन चुका है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






