आज फिर से इन इलाकों में की गयी पुलिस कांबिंग, दी गयी जानकारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखने व सुरक्षा की भावना बनायें रखने के लिए पुलिस फोर्स के द्वारा लगातार कांबिग की जाती रहती है।
पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग करके पुलिस पब्लिक संबंध बेहतर करने की कोशिश भी की जा रही है।
उसी क्रम में आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ मय पर्याप्त पुलिस, पीएसी एवं सीआरपीएफ बल के साथ जलेबिया जंगल, राज दरी रिसॉर्ट तथा कोइलरवा हनुमान जंगल आदि क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ इलाकों में मयफोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर लाभप्रद सूचनाओं के संकलन किया गया।
इसके साथ साथ लोगों से कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सूचना पर तत्काल अवगत कराएं व पुलिस प्रशासन की मदद करें व मदद लें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*