पुलिस का चला चाबुक, 28 का कटा जुर्माना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर नौगढ़ ने कस्बे में शनिवार को लॉकडाउन के निर्देशों के पालन के क्रम में लगभग 28 बगैर मास्क के चलने वाले लोगों का जुर्माना काटा तथा उन्हें चेतावनी भी दिया और मास्क का वितरण किया।
वहीं चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज व चौकी इंचार्ज मझगांवा भैरव नाथ यादव ने मिलकर 18 लोगों का जुर्माना काटकर उन्हें मास्क वितरण किया।
इस संबंध में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण कल रात 10:00 बजे से 13 जुलाई की सुबह तक लाकडाउन किए जाने के बाद प्रशासन लॉकडाउन के नियमों के विरुद्ध चलने वाले लोगों के लिए सख्त हो गया है। बताया गया कि इसी परिप्रेक्ष में थाना प्रभारी ने 28 लोगों से जुर्माने के बतौर 31सौ रू० वसूला। थाना प्रभारी के इस अभियान से कस्बे में हडकम्प मच गया। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को मास्क भी बांटें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*