गरीब वनवासियों को मुख्यमंत्री आवास की नहीं मिली सुविधा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड के बाघी ग्राम पंचायत की वनवासी बस्ती में खड़ंजा, मुख्यमंत्री आवास की सुविधा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया।
आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधि से कई बार शिकायत की गई। आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति दिया गया लेकिन आज तक आवास की सुविधा का लाभ नहीं मिला। इतना ही नहीं शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल, खंड विकास कार्यालय में भी की गई। अधिकारी केवल समाधान होने की रिपोर्ट लगा रहे हैं। बस्ती में जाने के लिए सड़क का निर्माण भी नहीं कराया जा रहा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अपात्रों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास की सुविधा का लाभ दिया गया है। उन्हें खपरैल के मकान व प्लास्टिक लगाकर जीवन यापन करना पड़ रहा है।
इस मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी उपेंद्र साहनी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवास की सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नंदू, कैलाश, खरपतत्तू, ,पार्वती,सोनी, जीरा, मुंशी,संतरा आदि ग्रामीण शामिल थे।
इस संबंध बीडीओ सुदामा यादव ने बताया कि गांव में सचिव को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। गरीबों को आवास की सुविधा देना शासन की प्राथमिकता में शामिल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*