जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गजब का जुगाड़ है : बिजली विभाग ने पेड़ को बना दिया पोल, दौड़ा दी 11 हजार वोल्ट की लाइन ​​​​​​​

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कई विभागों में नियम कानून को ताख पर रखकर मनमाना काम होता है। एक ऐसा ही काम बिजली  विभाग का है, जिसको देखकर आप कहेंगे कि बिजली विभाग के पास खंभों की कमी हो गई है
 

विभाग कर रहा है बड़ी दुर्घटना का इंतजार

किसी भी समय हो सकती है घटना

अधिकारी को पता नहीं किसने लगाया है तार 

 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कई विभागों में नियम कानून को ताख पर रखकर मनमाना काम होता है। एक ऐसा ही काम बिजली  विभाग का है, जिसको देखकर आप कहेंगे कि बिजली विभाग के पास खंभों की कमी हो गई है, जिसके कारण उसे पेड़ों को पोल बनाना पड़ रहा है और हादसे को निमंत्रण दिया जा रहा है।

पड़ों को खंभे के रूप में इस्तेमाल करने वाले बिजली विभाग के लोगों को यह याद भी नहीं हैं कि आखिर किसने यह जुगाड़ किया था और वहां खंभा लगना है या नहीं। कुछ ऐसा ही नजारा नौगढ़- मधुपुर मार्ग पर देखा जा सकता है। जहां विभाग द्वारा पेड़ों पर  इंसुलेटर लगाकर 11 हजार वोल्ट का तार दौड़ा दिया गया है। जिसके कारण आने जाने वाले ग्रामीणों को हमेशा दुर्घटना होने का खतरा सताता रहता है।

‌विकास क्षेत्र के नौगढ़- मधुपुर मार्ग पर जयमोंहनी पोस्ता गांव के समीप सड़क के किनारे बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिना पोल के ही इमली के सूखे पेड़ पर इंसुलेटर फंसाकर लाइन खिंच दी है। पिछले एक साल से बिजली की निर्वाध सप्लाई की जा रही  है। इससे लोगों में दुर्घटना का डर बना हुआ है। 

power supply tree using as pole

स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है की बारिश के दौरान अक्सर पेड़ में करंट उतर जाता है। गांव के लोग अपने पशुओं को चराने हेतु जंगल ले आते हैं। खंभा लगाने के लिए बस्ती के लोगों द्वारा कई बार बिजली विभाग को बोला गया है, लेकिन अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। 

हालांकि इस संबंध में एसडीओ अमित त्रिपाठी का कहना है कि इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। अब जानकारी संज्ञान में आयी है तो इसको ठीक कराने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*