जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Pradhan Mantri Awas Yojana : 2029 तक हर गरीब के पास होगा पक्का घर, नौगढ़ में 8 विभागों के 15 कर्मचारी बना रहे हैं लिस्ट

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए गरीबों को आवास देने के लिए कर्मचारी घर-घर सर्वे का काम कर रहे हैं। नौगढ़ विकास खंड में काम कर रही सर्वे टीम में 8 विभागों के 15 कर्मचारी सर्वेयर के रूप में लगाए गए हैं।
 

गरीबों के पक्का घर का सपना होगा साकार

इस तरह से चल रहा सर्वे कार्य, 2029 तक पात्रों को मिलेगी छत

आप भी लिस्ट में शामिल करवा लें अपना नाम

 ऐसे करना होगा आपको आवेदन 

 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए गरीबों को आवास देने के लिए कर्मचारी घर-घर सर्वे का काम कर रहे हैं। नौगढ़ विकास खंड में काम कर रही सर्वे टीम में 8 विभागों के 15 कर्मचारी सर्वेयर के रूप में लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने हर गरीब को पक्का आवास देने का वादा किया था। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों लोगों को पक्का आवास दिया गया था। तब भी उस समय तमाम लोग आवास योजना के लाभ से वंचित रह गए थे। उनके लिए एक बार फिर मौका मिल रहा है।


बताया जा रहा है कि सरकार आवास योजना से वंचित रह गए लाभार्थियों का दोबारा सर्वे करवाकर सूची बनवा रही है। इस सूची के अनुसार 2029 तक पात्र सभी गरीबों को अपना छत मिलेगा। लाभार्थी स्वयं भी मोबाइल के प्ले स्टोर पर आवास प्लस पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विकास खंड नौगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास देने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे टीम घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों का पहचान कर रहे हैं। नौगढ़ में 43 पंचायत के 119 गांव में 15 सर्वेयर लाभार्थियों का चयन कर रहे हैं। 


अब तक कुल 6751 लाभार्थियों का चयन सूची सर्वे टीम द्वारा बनाई जा चुकी है। सर्वे में पंचायत के सचिव, सहायक विकास अधिकारी, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लघु सिंचाई, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक लाभार्थी का सर्वे करने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। क्योंकि आनलाइन आवेदन में लाभार्थी का खुद का और घर के फोटो के साथ तमाम जानकारियां पूरी तरह से सबमिट की जा रही है। 


इस सम्बंध में नौगढ़ के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा गांव के अत्यंत गरीब परिवार को चिन्हित किया जा रहा है। सूची के आधार पर पात्र लाभार्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। मार्च के प्रथम सप्ताह तक 6751 लाभार्थियों की सूची बनाई जा चुकी है। सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, पात्र लाभार्थियों का चयन कर सूची शासन को भेजी जाएगी। 


आवास प्रधानमंत्री आवास के लिए लाभार्थी स्वयं मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर आवास प्लस एप डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं। एप ओपन करने के बाद परिवार के महिला मुखिया के पंजीकृत आधार में फीड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भरने के बाद पूरे परिवार का डिटेल व कच्चा मकान का फोटो फीड करना है। इसके बाद लाभार्थी के आंख की रेटीना को पलक झपकाते हुए सामने से क्लिक करना है, इसके बाद डिटेल आ जाएगा और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*