नौगढ़ में प्रेमा कोल निर्विरोध चुनी गई ब्लाक प्रमुख, लगाए गये सुड्डू सिंह जिंदाबाद के नारे
चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार प्रेमा कोल को ब्लाक प्रमुख चुन लिया गया। ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद समर्थकों ने सुड्डू सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए महिला ब्लाक प्रमुख प्रेमा कोल का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए दो नामांकन पत्र खरीदा गया था। चुनाव मैदान में एकमात्र उम्मीदवार प्रेमा कोल ने दो सेट में नामांकन किया है। यहां बसपा और सपा के नेताओं के द्वारा चुनाव में रुचि नहीं लिए जाने के कारण नौगढ़ ब्लॉक में एक भी सदस्यों ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा। इस पर प्रेमा कोल को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया।
निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जाने पर निर्वाचित महिला प्रमुख के निर्वाचन क्षेत्र तथा सारथी बने सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू के गांव शमशेरपुर में जश्र मनाया गया।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य आजाद अली अंसारी, प्रधान संघ नौगढ़ के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्टर - अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*