जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में पांच माह बाद खुले स्कूल, बच्चों को प्रधान यशवंत यादव ने पहनाया माला

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल बुधवार से खुल गए। कुछ बच्चे तो बड़े ही जोश और उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे तो कुछ माता-पिता के साथ रोते- रोते। 


आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लगभग 5 महीने बाद फिर से स्कूल खोले गए हैं। स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए शिक्षकों ने भी खास तैयारियां की हुई थीं। नौगढ़ क्षेत्र में कहीं स्कूलों को फूल और गुब्बारों से सजाया गया तो कहीं फूल माला पहनाकर बच्चों का स्वागत हुआ। वहीं कई स्कूलों में बच्चों को मिठाई व फल बांटे गए। ग्राम प्रधानों ने बच्चों को चॉकलेट, कॉपी , पेंसिल देकर उत्साह वर्धन किया। 


प्राथमिक विद्यालय लौवारी कला, लौवारी खुर्द, गोड़टुटवा में ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव के साथ अध्यापकों ने बच्चों को माला पहनाकर रोली, चंदन का तिलक लगाकर फूल देकर स्वागत किया। यहां स्कूल पहुंचे बच्चे अपने साथियों से मिलकर बेहद खुश नजर आए।

 इस मौके पर प्रधानाध्यापक नंदलाल गुप्ता,  प्रधानाध्यापक जाकेन्दर राव, प्रधानाध्यापक रमाकांत के अलावा सूरज विश्वकर्मा, संतोष कोल, राजीव कुमार, निशा केसरी, धीरज सुशीला देवी, लक्ष्मण प्रसाद, अभिषेक गुप्ता लालचंद प्रसाद सुरेंद्र यादव के अलावा अभिभावक भी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*