जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : नौगढ़ में जश्न -ए- मिलादुन्नबी का निकला जुलूस

नौगढ़ में नबी की याद में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बरवाडीह और कस्बा नौगढ़ में जुलूस निकाला गया। बरवाडीह में जुलूस के दौरान सेराज, आरिफ, अजहर, सिंटू, सैफ सुमित अन्य लोग शामिल रहे।
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नबी की याद में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बरवाडीह और कस्बा नौगढ़ में जुलूस निकाला गया। बरवाडीह में जुलूस के दौरान सेराज, आरिफ, अजहर, सिंटू, सैफ सुमित अन्य लोग शामिल रहे।
 


आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख को ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाई जाती है। इस अवसर पर सोमवार को कस्बा नौगढ़ और बरवाडीह में पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की याद में जुलूस निकाला गया। जश्न -ए- मिलादुन्नबी से एक दिन पहले, रविवार की रात को जलसा का आयोजन किया गया। जलसे में पैगंबर मोहम्मद साहब को याद करते हुए, उनकी तालीम और संदेश को आम लोगों तक पहुँचाने पर जोर दिया गया। 

नौगढ़ में नबी की याद में निकाला जुलूस, देखें विडियो

उलेमाओं ने बताया कि मोहम्मद साहब के संदेश इंसानियत, आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए बेहद अहम हैं, और इन्हें अपनाकर समाज में शांति और एकता स्थापित की जा सकती है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*