मनीषा के अपराधियों को फांसी देने की महिला अधिकार मंच व किसान मंच की मांग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ हुए रेप की घटना के विरोध में आज शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अमदहाँ गांव में महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच एवं मजदूर किसान मोर्चा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।
मंच की संगीता ने कहा कि जिस तरह से हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ बलात्कार व हत्या की गई है उससे लगता है कि अब लड़कियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं है। सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए और वही कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिसके बाद भी सरकार मौन है।
उपस्थित लोगों ने घटना की निंदा की एवं कड़ा विरोध जताया। उपस्थित लोगों के द्वारा यह मांग की गई कि इस कांड में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए नहीं तो मंच के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान रामबली, अनीता, लीलावती, सिमित्री, विद्यावती, रामविलास, बबुन्दर, लीलावती सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*