उजाड़े गए मुसहर जाति के लोगों ने दिया धरना, कर रहे विरोध
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के मझगाईं रेंज के धौरवां नाला के समीप वर्षों पुराने बसे वनवासी बस्ती में बुद्धवार की शाम वनविभाग द्वारा की गई बेदखली की कार्यवाही के बाद खुले आसमान के नीचे आ गये मुसहर जाति के लोगों ने गुरूवार को तहसील परिसर में पहुँच कर धरना दिया।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया ने सभी लोगों को काफी समझा बुझाकर उन्हें खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने का आश्वासन देकर के घर भेज दिया।
इस बारे में बताया जाता है कि क्षेत्रीय वन अधिकारी मझगाईं जानकी शरण श्रीवास्तव के नेतृत्व मे वनकर्मियों ने करीब एक दर्जन वनवासियों का आशियाना उजाड़ दिया और मड़ई में रखा गया खाद्यान्न बर्तन कपड़ा ईत्यादि सामान को भी नष्ट कर दिया।
तहसील परिसर में धरने पर छोटे छोटे बच्चों के साथ बैठे महिला पुरूषों ने बताया कि वनविभाग द्वारा की गई बेदखली की कार्यवाही से हम लोग खुले आकाश के नीचे रहने को विवश हो गए हैं। अनाज बर्तन ईत्यादि को नष्ट कर दिए जाने से बुद्धवार की शाम व गुरूवार को सुबह से अब तक हम लोग भूखे रहने को विवश हो गए हैं।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जानकी शरण श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षित वन भूमि में अतिक्रमण किए जाने की मिली सूचना पर बेदखली की कार्यवाही की गई है।
धरना देने वालो में सुरेश, रामचंद्र, देवकी, राजकुमारी, निर्मली, गुलाबी, समुदरी, कुमारी, अमरावती, श्यामलाल, प्रभु, बुद्धिराम, कृष्णावती, रामफल, विपत, सनेही, इशरावती, शिवकुमारी शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*