नौगढ़ के पथरौर गांव में बिजली कनेक्शन को लेकर प्रदर्शन, तहसील घेरने की चेतावनी
चंदौली जिले के नौगढ़ में बिहार के सरहद पर बसे पथरौर गांव में वनवासियों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज वनवासियों ने बुधवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। चेतावनी दिया है कि अगर बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया तो हम लोग तहसील का घेराव करेंगे।
आपको बता दें कि ढिबरी युग में जी रहे पथरौर गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण तथा सौभाग्य योजना से कई बार अधिकारियों ने मीटर लगाकर कनेक्शन किए जाने का आश्वासन तो दिया लेकिन हुआ कुछ नहीं।
नवनिर्वाचित सेमर साधोपुर के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि सौभाग्य योजना से कनेक्शन दिलाने हेतु कई बार विभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल और तहसील दिवस में भी शिकायत किया गया लेकिन विभाग ने कनेक्शन नहीं दिया, जबकि जंगलों के बीच में राजस्व गांव घोषित होने के कारण गांव के लोगों को हमेशा जंगली- जानवरों का भय बना रहता है।
जागीर ने आरोप लगाया कि कनेक्शन देने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी विभाग के लोग ले गए लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिला। चेताया कि बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया तो हम लोग तहसील मुख्यालय नौगढ़ का घेराव करेंगे।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से लालमोहर , जागीर, जवाहर, राजेंद्र, दौलती, सुरेंद्र, उषा, मुन्ना, झोटा, रजिंदर समेत अन्य गांव के लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*