तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधियों ने कस्बे में लोगों को लॉकडाउन के प्रति किया सचेत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़ चन्दौली स्थानीय बाजार में तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह व बाघी गांव के ग्राम प्रधान प्रभु नारायण जयसवाल ने संयुक्त रूप से घूमकर कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को सचेत किया।
बताया जाता है कस्बे में जगह जगह झुण्ड बना कर जरूरत के सामानों को खरीद रहे लोगों को इन लोगों ने लॉकडाउन के सम्बन्ध में बताया और सामाजिक दूरी बना कर रहने की अपील की।आपको बता दें कि कस्बें में लोग सुबह शाम आवश्यकता के सामानों को खरीदने के लिए लॉकडाउन को ताक पर रख दे रहे है जिसकी गम्भीरता को देखते हुए तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधियों ने लोगों से ऐसा न करने का निवेदन किया।
वैसे भी तहसीलदार द्वारा कस्बे में दो दिनों से लगातार पैदल घूम कर बाजार में बेवजह निकलने वालों को समझाते देखा गया है और वगैर जरूरत के घर से निकलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी जा चुकी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*