जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब देख लीजिए..2 दिन से टूटी पड़ी है नहर की पुलिया, सुध लेने भी नहीं गया कोई अधिकारी

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया टूटने से बच्चों की स्कूल तक पहुंच बाधित है, मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे, किसानों का खेत तक जाना मुश्किल हो गया है।
 

  ASP और भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीण उतरे सड़क पर

अफसरों के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

भीम आर्मी के नेताओं ने दी चेतावनी

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में विशेषरपुर गांव के पास कूड़ा राजवाहा नहर पर बनी पुलिया दो दिन पहले भरभराकर गिर गई, लेकिन न तो सिंचाई विभाग का कोई अफसर मौके पर आया, न ही तहसील प्रशासन ने कोई सुध ली। टूटी पुलिया के कारण ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब स्थिति बद से बदतर हो गई, तो गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अवधेश कुमार भारती (जिला उपाध्यक्ष, ASP) और रामचंद्र राम (जिला संरक्षक, भीम आर्मी भारत एकता मिशन) ने अधिकारियों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पुलिया नहीं टूटी है, बल्कि विभागीय ज़िम्मेदारी और प्रशासन की आंखें भी फूट चुकी हैं।

Puliya Broken

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया टूटने से बच्चों की स्कूल तक पहुंच बाधित है, मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे, किसानों का खेत तक जाना मुश्किल हो गया है। लेकिन जिम्मेदार अफसर ‘मौन’ धारण किए बैठे हैं।

प्रदर्शन में रामविलास, विकास, गणेश नेता, रमाशंकर पाल, गोविंद पाल, सोनू यादव, नीतिश, मनीष पाल, धर्मराज पाल, कन्हैया पाल, राजेंद्र बनवासी, बुद्धिराम, बलिराम, भोनू बनवासी, बाबूलाल, अमरनाथ, संतोष सेठ, विजय पाल, दिलीप पाल, सुनील बनवासी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Puliya Broken

प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा‌ 
जब तक इस पुलिया का निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक हमारा आंदोलन रुकेगा नहीं। अगर सरकार और विभाग ने आंखें नहीं खोलीं, तो हम जिला मुख्यालय तक मार्च करेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर कोई दुर्घटना हुई, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी प्रशासन और सिंचाई विभाग की होगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*