जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में गहिला बाबा मार्ग पर बनी पुलिया टूटी, नौगढ़ तहसील मुख्यालय घेरने की दी धमकी

पुलिया टूटने से क्षेत्र के बोदलपुर, मरवटिया, हसुअवा, नरकटी, खुटहर, सेमरियां और जयमोहनी पोस्ता जैसे गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
 

ग्रामीणों का चेतावनी भरा ऐलान

मरम्मत नहीं तो आंदोलन

पुलिया टूटने से क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूटा

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के गहिला बाबा मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया भारी बारिश में टूट जाने के बाद मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। दर्जनों गांवों के लोगों ने पुलिया के पास जुटकर विभागीय लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द मरम्मत और निर्माण नहीं कराया गया तो वे तहसील मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेंगे।

आपको बता दें कि  पुलिया का निर्माण महज दो महीने पहले ही कराया गया था, लेकिन पहले ही बरसात में यह टूटकर पानी में बह गया। लोगों ने विभाग पर आरोप लगाया कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर खानापूर्ति की गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि पुलिया पहली ही बारिश में धराशायी हो गई।

Puliya Broken

गांवों का संपर्क टूटा, जीवन अस्त-व्यस्त

पुलिया टूटने से क्षेत्र के बोदलपुर, मरवटिया, हसुअवा, नरकटी, खुटहर, सेमरियां और जयमोहनी पोस्ता जैसे गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अब स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। मरीजों और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की चेतावनी–  मरम्मत नहीं तो घेराव

धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण शांताराम ने कहा कि पुलिया टूटने की जानकारी एसडीएम विकास मित्तल को दी गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो वे तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे और बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे।

धरना प्रदर्शन में राम निहोर, रहिमन, निर्मल, विनोद, राजेश, दिलीप, आकाश, शंकर, शिवनाथ, हीरा, बाबूलाल, जवाहिर और राम नारायण समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने विभागीय अफसरों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*