जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पुनवासी मुसहर गिरफ्तार, कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद ​​​​​​​

नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ की टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही व अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप निरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव मय टीम द्वारा पुनवासी मुसहर पुत्र प्रेमनाथ निवासी ग्राम मरवटिया थाना नौगढ़ को 15 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर लहन व भट्ठी को नष्ट किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा अपराध संख्या 96/24 धारा 60/60(2) उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप  सिंह, उप निरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, उप निरीक्षक अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार शुक्ला, कांस्टेबल फारूक सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*