जानिए नौगढ़ के किस पुलिस चौकी में निकला अजगर, सिपाही हो गए सन्न
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के पुलिस चौकी औरवाटांड में रात को आठ फुट का अजगर टहलते हुए मिला। अजगर के टहलने की खबर सुनकर सिपाही सन्न हो गए। चौकी प्रभारी अलख नारायण की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान ने टीम भेजकर अजगर को पकड़वाया और नौगढ़ बांध में छोड़ दिया।
आपको बता दें कि नौगढ़ बांध के समीप पुलिस चौकी औरवाटांढ़ तथा आजमगढ़ की एक प्लाटून पीएसी बल तैनात है। जंगल से निकलकर अजगर परिसर में टहल रहा था। जब एक सिपाही की नजर उस पर पड़ी तो, वह हांफता- कांपता पुलिस चौकी के अंदर घुस गया और अजगर के टहलने की जानकारी चौकी इंचार्ज अलख नारायण को दिया। वन विभाग की टीम ने उपकरण की सहायता अजगर को पकड़ने के बाद बोरे में डाला और ले जाकर नौगढ़ बांध में छोड़ दिया।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे काबू किया। काफी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को पकड़कर बोरे में डालने के बाद नौगढ़ बांध में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम मे वन दरोगा गुरदेव सिंह, वनरक्षक सचिन पांडे, गौरव पाठक समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान ने चंदौली समाचार को बताया कि इससे पहले भी नौगढ़ क्षेत्र में कई बार अजगर देखे गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*