नौगढ़ में चेक डैम में पैर फिसलने से हुई राकेश की दर्दनाक मौत
कर्मनाशा नदी के चेक डैम में डूबा युवक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में इलाज के दौरान तोड़ा दम
जानिए कैसे हुयी घटना
चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के बाघी पंचायत में स्थित कंधरानाला के पास कर्मनाशा नदी का शांत बहता पानी मंगलवार को अचानक अफरातफरी का केंद्र बन गया जब 28 वर्षीय राकेश पुत्र छोटेलाल का पैर चेकडैम के किनारे फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया।
घटना की सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता मौके पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि राकेश परिवार वालों को बिना बताए सुबह चेकडैम की तरफ घूमने गया हुआ था। राकेश काफी देर तक किनारे पर अकेले बैठा रहा, वह जब उठने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और डूबने लगा।
पानी में गिरे राकेश को डूबते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर मचाया, बस्ती के कई युवक तुरंत मौके पर पहुंचे और राकेश को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। मौके पर हर किसी की सांसें थमी हुई थीं, सब यही सोच रहे थे कि राकेश को सही समय पर बाहर निकाल लिया गया है। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त हो गया है, वहीं चेकडैम की खूबसूरती अब दर्द भरी यादों के साथ जुड़ गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*