दुर्गा पूजा पर नवरात्र के पहले दिन से होगी संगीतमय श्रीराम कथा, ऐसी है तैयारी
आ रही है मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी
नौगढ़ में चल रही है तैयारी
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शुरू होगी रामकथा
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन रविवार से श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहिं बहू विधि सब संता....इसके उपलक्ष्य में दुर्गा मंदिर से किशोरियों और महिलाओं के द्वारा विधि विधान से पूजन के साथ जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
श्री श्री श्री दुर्गा पूजा समिति ( बाघी) नौगढ़ द्वारा नवरात्र के उपलक्ष्य में दुर्गा मंदिर पोखरा पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने चंदौली समाचार को बताया कि श्रीराम कथा पंद्रह अक्तूबर (रविवार) से शुरू होगी। यह 23 अक्तूबर (सोमवार) तक चलेगी। काशी की कथावाचिका मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी हर रोज लोगों को श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगी। 15 अक्टूबर रविवार को सुबह कलश यात्रा और सायं कल 7 बजे से राम कथा प्रारंभ होगी। सायं काल 7 से रात 10 बजे तक सभी श्रद्धालु कथा का आनंद लेंगे। हर रोज श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
पंकज जायसवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कथा प्रेमियों को श्री राम कथा का आनंद लेने एवं दुर्गा झांकी में शामिल होने के लिए सपरिवार आमंत्रण दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*