जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में जन्मे प्रभु राम, ताड़का राक्षसी का किया वध

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम पंचायत मरवटिया के (बोदलपुर) में नौ दिवसीय श्रीहरि कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन शुक्रवार को महाराज प्रदीपानन्द के द्वारा प्रभु श्री राम की आराधना के बाद संगीतमय भजन से कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचिका साध्वी रानी पांडे ने प्रभु के अवतरण एवं नामकरण की कथा सुनाकर
नौगढ़ में जन्मे प्रभु राम, ताड़का राक्षसी का किया वध

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम पंचायत मरवटिया के (बोदलपुर) में नौ दिवसीय श्रीहरि कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन शुक्रवार को महाराज प्रदीपानन्द के द्वारा प्रभु श्री राम की आराधना के बाद संगीतमय भजन से कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचिका साध्वी रानी पांडे ने प्रभु के अवतरण एवं नामकरण की कथा सुनाकर को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘जो सुख धाम राम स्नाना, ‘अकिल लोक दायक विश्रामा।

ऋषि वशिष्ट के द्वारा प्रभु का नाम करण होता है। ऋषि वशिष्ट कहते हैं जो पुरे संसार कष्ट हरते हुए सुख देने वाले हैं। जिनका साँवला स्वरुप हैं। इनका नाम मैं (राम) रखता हूँ। चारों भाइयों का व्यक्तित्व का बखान करते हुए लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का नामकरण करते हैं। धीरे-धीरे प्रभु बडे़ होकर गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करते हैं और उनका जनेऊ संस्कार होता है।

राजा दशरथ के दरबार में ऋषि विश्वामित्र का आगमन होता है और वे प्रभु श्री राम और लक्ष्मण को मांगते हैं जिसे इंकार कर देते हैं लेकिन बार- बार समझाने पर विश्वामित्र जी के साथ राम और लक्ष्मण को जाने की आज्ञा देते हैं। हैं। ताड़का राक्षसी का वध करके अहिल्या का उद्धार करते हैं।

हरि कथा में आचार्य योगेश तिवारी, आर्गन पर मोनू मिश्रा, ढोलक वादक गोविंद, पैड पर गगन के अलावा संतोष कुमार पांडे, शिवमंदिर यादव , सुजीत कुमार, विनोद कुमार यादव, शंभू केसरी, सुमन, जोगिन्दर, रितेश, अनीता, नीलम, खुश्बू, काजल , शान्ती, दिनेश, गिरजा, सुमन, आयुशी, मनोज, सुग्रीव, अरुण , कमलेश, विमलेश, बिहारी केशरी, गोबिन्द , गन्नर, बिलियम यादव, राजेंद्र पांडे इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*