जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री राम कथा शुभारंभ से पहले निकली कलश यात्रा, कार्यक्रम में पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य

मौके पर काशी से पधारी कथा वाचिका मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी ने सर्वप्रथम कलश का पूजन कराया। इसके बाद सुबह 11 बजे किला रोड स्थित काली मंदिर से भक्ति गीत से माहौल धर्ममय हो गया।
 

नौगढ़ में शुरू होने जा रही है श्रीराम कथा

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन

मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी सुनाएंगी कथा

चंदौली जिले के नौगढ़ में दुर्गा पूजा समिति की ओर से  शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन  रविवार को आयोजित श्री राम कथा का शुभारंभ से पहले कस्बे  में ओम् भूर्भुव: स्व तत्सवितुर्वरेंयं, भर्गो देवस्य धीमहि धियो योन: प्रचोदयात् के मधुर संगीत के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूरा नगर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। ‌ दुर्गा मंदिर पोखरा देखते ही देखते  महिलाओं की भीड़ से भर गया। ‌

ramkatha

मौके पर काशी से पधारी कथा वाचिका मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी ने सर्वप्रथम कलश का पूजन कराया। इसके बाद सुबह 11 बजे किला रोड स्थित काली मंदिर से भक्ति गीत से माहौल धर्ममय हो गया। सैकड़ों की संख्या में पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं और किशोरियां सर पर कलश लेकर चलीं, जो किला रोड पर इमाम चौक से होते हुए, रेंज आफिस, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक से पैदल चलकर कई बस्तियों से  होते हुए अंत में दुर्गा मंदिर पोखरा में संपन्न हुई।

ramkatha

यहां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने अतिथियों के साथ किशोरियों, महिलाओं को जलपान कराकर स्वागत किया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि, कृष्ण कुमार जायसवाल, शिवनारायण जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केसरी, अजीत विश्वकर्मा, सोनू जायसवाल, कृष्ण कांत, डॉ लक्ष्मी नारायण, अमरजीत अग्रहरि उपस्थित रहे।

ramkatha

ramkatha

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*