जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारी बारिश के चलते देवखत गांव में गिरा कच्चा मकान, महिला हुयी घायल

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  रविवार को भारी बारिश के कारण देवखत गांव में एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे एक वृद्ध महिला घायल हो गई।
 

नौगढ़ के देवखत गांव में भारी बारिश का कहर

रामरति का ढह गया कच्चा मकान

घायल होने पर पहुंची अस्पताल  

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  रविवार को भारी बारिश के कारण देवखत गांव में एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे एक वृद्ध महिला घायल हो गई। घायल महिला को पास के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


आपको बता दें कि देवखत गांव में भोर से ही बारिश हो रही थी, जो दिन में तेज हो गई। इसी दौरान, गांव की रामरति अपने घर के आंगन में में काम कर रही थीं, जबकि उनके पति खेत में गए हुए थे। तेज बारिश के बीच अचानक मकान गिरने लगा, जिससे रामरति चिल्लाने लगीं। उनके शोर को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। हालांकि, इस दौरान उनके हाथ-पैर में चोटें आईं, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।

कच्चा मकान ढहने से नुकसान:  
मकान ढहने के कारण परिवार के अनाज, बर्तन, चारपाई और बिस्तर भी मलबे में दबकर नष्ट हो गए। इससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है।

शिकायत और सत्यापन:  
पीड़ित परिवार ने इस घटना की लिखित शिकायत एसडीएम से की है। एसडीएम  कुंदन राज कपूर ने लेखपाल को भौतिक सत्यापन के लिए घटनास्थल पर भेजा। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर परिवार को दैवीय आपदा अहेतुक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*