नौगढ़ के शाहपुर गांव में खेल-कूद, दौड़ में अव्वल आए दिनेश और रेखा
खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 200 मीटर की दौड़ में अव्वल आए दिनेश कुमार और कुमारी रेखा।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।
खेलों का भी जीवन में बहुत महत्व है, जंगल के बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन और कड़ी मेहनत ।
नौगढ़ में वरुन एवं आशा के संयुक्त तत्वाधान में बाल महोत्सव और खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 200 मीटर की दौड़ में अव्वल आए दिनेश कुमार और कुमारी रेखा को आयोजकों ने सम्मानित किया।
चंदौली जिले में विकास खंड नौगढ़ के धोबही और शाहपुर में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर बालक वर्ग के 200 मीटर रेस में दिनेश कुमार और बालिका वर्ग में रेखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लंबी दौड़ में मुन्ना कुमार, सुई धागा में सुशीला, सामान्य ज्ञान में मनोहर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरुन संस्था के सचिव डॉ एस पी सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में खो- खो, चित्रकला, कुर्सी दौड़, कबड्डी, 200 सौ मीटर रेस के साथ- साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक व शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इसलिए खेलों का भी जीवन में बहुत महत्व है। जंगल के बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन और कड़ी मेहनत काफी प्रशंसनीय है।
विशिष्ट अतिथि आरके गुप्ता ने कहा कि नौगढ़ के दूरस्थ इलाकों में वरून 21 सालों से शिक्षा की अलख जगाने कार्य कर रहा है। बताया कि चित्रकला में रविता और गणित में काजल ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान शाहपुर के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार जायसवाल, गंगापुर गांव के प्रधान मौलाना यादव के अलावा विनोद, पप्पू, भवन कुमार, अखिलेश सिंह रविंद्र, कन्हैया, विकास, बिंदु, गोवर्धन, संगीता देवी, शांति देवी, चांद मुनि, रामरती, अनीता देवी, चंदा देवी के साथ-साथ स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*