नौगढ़ में कुएं से बरामद हुई रिलायंस कंपनी के इलेक्ट्रीशियन की लाश, मौत बनी रहस्य
चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र में रिलायंस कंपनी में कार्यरत लापता इलेक्ट्रीशियन अतुल तिवारी का शव कुएं से बरामद हुआ। कई दिनों की तलाश के बाद सामने आए इस मामले ने पुलिस जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कई दिनों से था लापता
रिलायंस कंपनी में करता था काम
जंगलों में चला खोज अभियान
मौत के कारणों पर सवाल
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नौगढ़ थाना क्षेत्र में कई दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता चल रहे रिलायंस कंपनी में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन अतुल तिवारी की तलाश का अंत मंगलवार को कुएं से लाश बरामद होने के साथ हो गया। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गायब हुआ कर्मचारी, जंगल में दौड़ते रहे 40 कर्मचारी
आपको बता दें कि कुंडा प्रतापगढ़ निवासी अतुल तिवारी नौगढ़ के कस्बा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर रिलायंस कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था। बीते 17 जनवरी की शाम वह अपने कमरे से बाहर निकला और फिर कभी लौटकर नहीं आया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, लेकिन दिन बीतता गया।
कंपनी प्रबंधन और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा जंगल, सड़क, बाजार और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई। करीब 40 लोग कई दिनों तक तलाश में जुटे रहे, लेकिन न कोई सुराग मिला, न कोई ठोस जानकारी। व्हाट्सएप ग्रुप में नंबर जारी कर सूचना देने की अपील भी की गई, मगर हर प्रयास नाकाम रहा।
मंगलवार को टूटा सन्नाटा—कुएं में उतराया मिला शव
सुबह मंगलवार को ग्रामीणों ने बस्ती में स्थित कुएं में शव को उतराया हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। नौगढ़ पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पहचान होते ही साफ हो गया कि यह शव लापता इलेक्ट्रीशियन अतुल तिवारी का है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और आक्रोश दोनों फैल गए।
पुलिस जांच में जुटी, पर सवाल जिंदा
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। लेकिन सवाल अब भी खड़े हैं। अतुल तिवारी कुएं तक कैसे पहुंचा? यह दुर्घटना, आत्महत्या या किसी और साजिश का नतीजा है?
लापता होने के बाद शुरुआती घंटों में क्या चूक हुई? अब निगाहें प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या यह मामला सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक सीमित रहेगा या फिर लापरवाही तय कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी?
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






