जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन

तहसील नौगढ़ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नौगढ़ कस्बे में जोरदार प्रदर्शन किया। 

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नौगढ़ कस्बे में जोरदार प्रदर्शन किया। 


इस दौरान दुर्गा मंदिर से शुरू होकर तहसील और नौगढ़ मार्केट से ब्लॉक कार्यालय तक मार्च निकालते हुए माले कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की और जमकर नारेबाजी की। भाकपा माले के नेता रामकृत कोल ने कहा कि यह बयान भारतीय राजनीति में पिछड़े वर्गों, दलितों और वंचित तबकों को नीचा दिखाने की साजिश है। 


रामकृत ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें समानता का अधिकार दिया। उनके योगदान को नकारने का कोई भी प्रयास समाज में नफरत फैलाने का काम करता है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।" 


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि समावेशी समाज की भावना को भी ठेस पहुंचाती है। उन्होंने इस बयान को वापस लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*