नौगढ़ में कुपोषित बच्चों का भी बीड़ा उठायेगा आरके नेत्रालय
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जिले के नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र नौगढ़ में बिना किसी सरकारी सहायता के नेत्र शिविर के माध्यम से अपनी निशुल्क सेवा प्रदान करने वाली स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर. के नेत्रालय द्वारा अब कुपोषित बच्चों को गोद लिया जायेगा..ताकि उनकी सेहत में सुधार लाया जा सके और राष्ट्रीय मानक के अनुसार इस अति पिछड़े इलाके के कुपोषित बालकों का शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य वर्धन सुनिश्चित किया जा सके। ये बातें आरके नेत्रालय के निदेशक और प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा.आर. के ओझा ने कार्यक्रम के दौरान कहीं ।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की पहल पर आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन के दौरान जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के गरीबों की हर संभव मदद व उपचार के लिए यह पहल जारी रखने की बात कही गयी।
जिलाधिकारी चन्दौली श्री नवनीत सिंह चहल के पहल पर संगठन ने महिला एवं बाल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय गहन मंत्रणा किया और आगे की ब्यवहारिक कार्ययोजना बनाई। कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए डा.रंजीत जायसवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और एक मानसिक एवं शारिरिक रुप से स्वस्थ बालकों से ही देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है, इसलिए इस विषय पर एक राष्ट्रीय आन्दोलन की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नौगढ़ जगत कन्नौजिया और आभार मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ने किया।पूर्व की भाँति आज भी नौगढ़, सेमरा शहाबगंज, एवं आर.के नेत्रालय महमूरगंज में एक साथ मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की तरफ से नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 432 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमें आज नौगढ़ क्षेत्र के 9( नौ)मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण आधुनिकतम एवं नवीनतम फेको विधि द्वारा सम्पन्न हुआ।
कैम्प का संचालन श्री सुमन्त कुमार मौर्य और धन्यवाद श्री रिंकू विश्वकर्मा ने किया। कैम्प में प्रमुख रुप से डा. अतुल शाहु, डा. राहुल प्रधान, डा. अरविन्द,डा.स्मृति,डा.अमित श्रीवास्तव,अवधेश वकील,रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण नागर,आर.के सिंह अजय राम,शहजाद, शानू बाबा, शाहनवाज भाई, अमरेश उपाध्याय, चन्द़शेखर शाहनी संजय पाल, बिनोद कुमार मौर्या, रामनिवास सिंह,जावेद भाई, मुजक्किर रहमान, रामकुमार बाबा राजेश सिंह, अजय सिंह लाल बाबा, ममता जी, मन्जू जी, निर्जला मिश्रा, रेहान अंसारी, संदीप दुबे,डा.सुनिल,अमजद, गुड्डू भाई,रियाज भाई,नखड़ू, चमचम ईत्यादि लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*