जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में जादूगर ने दिखायी अपनी कला, रोटरी क्लब ने बांटी महिलाओं को सिलाई मशीन

जादूगर ने कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा को समाप्त करने की अपील करते हुए हवा में रूपए पैदा करने तथा रुमाल से फूल बनाने के अलावा अनेक जादू दिखाएं। इसे देखकर बच्चे और अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए। 
 

नौगढ़ में जादूगर रामरति ने दिखाए कई अनोखे करतब

महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत में आयोजन

रोटरी क्लब वाराणसी ने बांटी महिलाओं को सिलाई  मशीन 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत में रोटरी क्लब वाराणसी द्वारा रविवार को गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन का वितरण किया गया। समारोह में  विख्यात जादूगर रामरति ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर बच्चों का मनोरंजन किया।

Rotery Club

 जादूगर रामरति ने कहा कि जादू एक कला है, जिसे सीखने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी है। वे जादू कला के माध्यम से अंधविश्वास दूर करना चाहते हैं। जादूगर ने कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा को समाप्त करने की अपील करते हुए हवा में रूपए पैदा करने तथा रुमाल से फूल बनाने के अलावा अनेक जादू दिखाएं। इसे देखकर बच्चे और अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए। 

रोटरी क्लब वाराणसी के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर नमन किया। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी ने पांच निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन देते हुए कहा कि आप लोग  सिलाई मशीन से अपने -अपने  गांव की  बालिकाओं और महिलाओं को सिलाई- कढ़ाई में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगी। कहा कि अभी भी नौगढ़ इलाके में कई  ऐसे गांव जहां शिक्षा की कमी है। जीविकोपार्जन के लिए रोजगार के साधन नहीं है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य ही गांव गांव में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें आगे बढ़ाना है।


 छात्रावास में रहने वाले वनवासी बालकों ने शबरी राम मिलन एकांकी गीत प्रस्तुत कर  मन मोह लिया। संस्थान को अशोक सुल्तानिया, जशविनोद  गुप्ता, शिवम अग्रवाल, रत्नेश जैन, जेपी सिंह धर्म पिता बनकर  दो बालको को एडाप्ट करने वाले अरविन्द और  राजेश भार्गव का संस्थान के द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर रुचि भार्गव, शुभश्री, उमा सीमाशु, सुरेश खंडेलवाल, डाली श्रीवास्तव , गणेश अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। छात्रावासी बच्चों के साथ अतिथियों ने  सहभोज किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*