देखिए वीडियो : अमरा भवानी मंदिर में काशी के विद्वानों ने कैसे कराया रूद्राभिषेक
रक्षाबंधन के दिन अमरा भवानी मंदिर में पूजा पाठ
अमरा भवानी के धाम पर रुद्राभिषेक का आयोजन
काशी के 11 विद्वान पंडितों ने कराया अभिषेक
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में बीत रहे सावन और रक्षाबंधन के दिन बृहस्पतिवार को काशी के 11 विद्वान पंडितों के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के सिद्धपीठ मंदिर मां अमरा भवानी के धाम पर रुद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान मंदिर परिसर हर- हर महादेव शंभू , काशी विश्वनाथ गंगे के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
बताया जा रहा है कि जनकल्याण के लिए आयोजित मां अमरा भवानी मंदिर में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान बाबा के शिवलिंग का अभिषेक दूध, दही, शहद, शक्कर आदि से किया गया। मुख्य यजमान विवेक यदुवंशी के अलावा मोनू यादव तथा आकाश पांडे उर्फ विक्की ने बाबा का गुलाब के पुष्पों से श्रंगार किया। श्री राम कथा समिति अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने चंदौली समाचार को बताया कि विद्वान पंडितों में आचार्य पंडित रवि शास्त्री, प्रदीप मिश्रा, धर्मेश मिश्र, शुभम तिवारी, दिनेश पांड, अरविंद पाठक, सोनू पांडे, मोहित पाठक, सुशील तिवारी, श्यामधर, भोले उपाध्याय के द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया।
रुद्राभिषेक के दौरान मंदिर प्रांगण मंत्रोचार से गूंजता रहा, शाम को आरती एवं भजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मनोज पांडे, राम अवलंब, रत्नेश शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष लाल साहब, अभिमन्यु प्रजापति, राजेंद्र यादव, करण सिंह उर्फ मुलायम सिंह, शिव अवलंब, अचल सिंह यादव, संतोष यादव, रिंकू यादव, भगवानदास यादव, कई अन्य लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*