देखिए, काशी के विद्वान पंडितों ने नौगढ़ के अमरा भवानी धाम में कैसे कराया रुद्राभिषेक
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में बीत रहे सावन के अंतिम सोमवार को काशी के 11 विद्वान पंडितों के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के सिद्धपीठ मंदिर मां अमरा भवानी के धाम पर रुद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान मंदिर परिसर हर- हर महादेव शंभू , काशी विश्वनाथ गंगे के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
जनकल्याण के लिए आयोजित मां अमरा भवानी मंदिर में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान बाबा के शिवलिंग का अभिषेक दूध, दही, शहद, शक्कर आदि से किया गया। मुख्य यजमान शिवअवलंब यादव के अलावा विनोद यादव तथा विवेक यदुवंशी ने बाबा का गुलाब के पुष्पों से श्रंगार किया।
ग्राम प्रधान राम नरेश उर्फ बच्चा यादव ने चंदौली समाचार को बताया कि विद्वान पंडितों में आचार्य पंडित रवि शास्त्री, राजेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, धर्मेश मिश्र, शुभम तिवारी, दिनेश पांडे, अमरेश मिश्र, अरविंद पाठक, अमित पांडे, रोहित व्यास, यज्ञ नारायण दुबे के द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया।
रुद्राभिषेक के दौरान मंदिर प्रांगण मंत्रोचार से गूंजता रहा, शाम को आरती एवं भजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर मनोज पांडे, कमला कांत यादव उर्फ बाढु सिंह, सुरेंद्र दुबे, अनिल यदुवंशी, अचल सिंह यादव, शिवम दुबे, रामसनेही, डॉ शंकर, डॉक्टर सुभाष, भगवानदास यादव,बबुन्दर यादव,इंद्रजीत यादव, रामप्रकाश यादव, चंदन यादव, सुशील समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*