नौगढ़ में सफाईकर्मी का कारनामा, फर्जी तरीके से मुहर लगाकर करता है कई काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ का एक सफाई कर्मी ग्राम प्रधान का मुहर बनवाकर आय, जाति, निवास, आधार कार्ड के आवेदन पत्रों का सत्यापन कर रहा है। जानकारी होने पर एडीओ पंचायत के यहां धमके ग्राम प्रधान ने डीपीआरओ समेत एडीओ पंचायत को शिकायती पत्र सौंपा।
ग्राम प्रधान नसीम अहमद ने बताया कि ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाईकर्मी सुरेंद्र कुमार काफी दिनों से गांव में नहीं आ रहा है, लेकिन अपने पैरोल पर उनका फर्जी मोहर दस्तखत करके वेतन ले रहा है।
आरोप है कि सफाईकर्मी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड आवेदन पत्रों पर भी फर्जी मुहर लगाकर दस्तखत कर रहा है।
ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी समेत एडीओ पंचायत से मामले में जांच करा कर कार्यवाही किए जाने का विरोध किया है। इस संबंध में एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*